



– ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत ग्वेला बीट में हुई घटना
ऋषिकेश,हरीश तिवारी:
देहरादून वन विभाग के ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत गोला बीट में शुक्रवार की सुबह जंगल में पत्ते बीनने गए मजदूरों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि एक मई को मोतीचूर रेंज में जिम कॉर्बेट से लाए गए बाघ की लोकेशन शुक्रवार की सुबह संबंधित क्षेत्र में देखी गई थी। विभाग के अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि हमलावर बाघ वही है या कोई दूसरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऋषिकेश रेंज के ग्वेला बीट में विवाह समारोह आदि में प्रयोग होने वाले पत्तल एकत्र करने के लिए दो मजदूर जंगल में गए थे। इस बीच वहां बाघ ने इन पर हमला कर दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगढ़ में बताया कि गड़ी मयचक श्यामपुर से सटे जंगल में बाघ के हमले से मरने वाले मजदूर की पहचान राजू 40 वर्ष पुत्र मदन निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार के रूप में हुई है। घटना के वक्त राजू का छोटा भाई विनोद भी उसके साथ था, जब बाघ ने हमला किया तो वह कुछ ही दूरी पर खड़ा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम को श्यामपुर पुलिस चौकी से घटनास्थल पर भेजा गया था। मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बता दे की राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में एक मई को जिम कॉर्बेट से 5 वर्षीय नर बाघ को शिफ्ट किया गया था। यह बाघ मोतीचूर रेंज से बाहर निकलकर कुछ दिन पूर्व बड़कोट और ऋषिकेश रेंज होते हुए नरेंद्र नगर रेंज के जंगल में पहुंच गया था। वहां से कुछ दिन तक इसका मोमेंट शिवपुरी रेंज के क्षेत्र में रहा। कुछ दिन पूर्व यह बाघ की लोकेशन ऋषिकेश रेंज के जंगल में पाई गई थी। जानकारी के अनुसार जहां यह घटना हुई है उसके आसपास शुक्रवार की सुबह इसकी लोकेशन ट्रेस की गई थी। अधिकारियों के लिए यह कह पाना अभी मुश्किल है कि हमलावर बाघ यही है या कोई और।


