



ब्यूरो,ऋषिकेश:
आईडीपीएल में स्थित भवनों में रहने वाले लोगों के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने आदेश जारी किए थे। जिसके अनुपालन में स्थानीय प्रशासन ने 8 टीमों का गठन किया। प्रशासन में जो रिपोर्ट तैयार की है उसके मुताबिक विभागों की टीम को 216 क्वार्टर ऐसे मिले जहां या तो किराएदार था या आवंटी के रिश्तेदार। प्रशासन ने सभी को 3 दिन के भीतर रेंज कार्यालय में अपनी आईडी सहित उपस्थित होने को कहा है।
जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश की अध्यक्षता में गठित समिति ने डोर टू डोर सत्यापन कर आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर दी है। रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि आईडीपीएल आवासीय कालोनी के सर्वे में 216 ऐसे परिवार चिह्ननित हुए है जिन्होंने अपने आवंटित भवन या तो किराए पर दिए है या दूरदराज के रिश्तेदार को। उक्त के क्रम में 195 भवनो पर ताले लगे पाए गए है एवं 7 भवन में निवासरत व्यक्तियों ने टीम को अपनी आईडी उपलब्ध नहीं कराई। उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने इनके विरुद्ध सख्त सख्त कार्यवाही अपनाते हुए अखबार में प्रकाशन के माध्यम से 3 दिवस भीतर आईडी सहित रेंज अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने एवं आदेश का अनुपालन ना करने पर भवन को रिक्त मानते हुए नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत किए है। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि उक्त सर्वे कार्य हेतु वन विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग की 8 टीम गठित की गई थी।


