



ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर और टप्पेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के अनुसार वंदना राणा निवासी हिमालयन गेस्ट हाउस रामझूला स्वर्गाश्रम जौंक ने थाने पर सूचना दी की उन्होंने अपनी स्कूटी अपने गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी की थी जिसको किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर दिया गया है। घटना के पश्चात पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह द्वारा थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में दो अलग-अलग डेडीकेटेड टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व बाइक चोर अपराधियों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने दो दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए पुलिस टीम ने बीते रोज बाइक चोर सुनील उर्फ सोनू को चोरी की स्कूटी के साथ ग्राम मलेथा टिहरी गढ़वाल स्थित बद्रीनाथ रोड से गिरफ्तार कर दिया है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की सुनील उर्फ सोनू से स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देने के विषय में सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू ने बताया की वह मूल रूप से उफलडा श्रीनगर का रहने वाला है। अपने नशे की पूर्ति ओर खुद पर अलग अलग जनपदों में चल रहे मुकदमों की पैरवी के लिए वह ऋषिकेश ओर श्रीनगर क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर शातिराना ढंग से बाइक चोरी ओर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता है और उसके पश्चात चोरी और टप्पेबाजी के समान को ओने पोने दाम में बेचकर अपने नशे और मुकदमे की पैरवी का खर्चे की पूर्ति करता है। अभियुक्त पूर्व में भी थाना लक्ष्मणझूला ओर श्रीनगर से बाइक चोरी ओर टप्पेबाजी की दो–दो अलग–अलग घटनाओं में जेल जा चुका है।


