



ब्यूरो, ऋषिकेश:
यात्रा सीजन और वीकेंड पर ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में तैनात आपदा प्रबंधन जल पुलिस डूब रहे लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है। नीम बीच पांडव पत्थर के पास गंगा स्नान कर रही दो महिलाएं डूबने लगी, जिन्हें आपदा राहत गाने बचा लिया।
मंगलवार की शाम एक परिवार कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से नीम बीच पांडव पत्थर के पास गंगा स्नान करने आया था। गंगा स्नान करते हुए एक महिला का पैर फिसलने के कारण दूसरी महिला उसे बचाने गई। जिसे वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगी तथा घबराकर शोर मचाने लगी।
उक्त महिलाओं को बहता हुआ देखकर नीम बीच पर नियुक्त 40 वाहिनी ई दल हरिद्वार/आपदा राहत दल के कर्मचारी गणों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बहने वाली महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। परिवार के सदस्यों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया तथा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
रेस्क्यू किये गए महिलाओं में
प्रीति रावत (24 वर्ष) पुत्री पदम सिंह रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल और सुनीता देवी ( 40 वर्ष) पत्नी पुत्री श्री पदम सिंह रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी शामिल है। रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल महावीर सिंह और सुनील चौहान शामिल रहे।


