



ब्यूरो, ऋषिकेश:
तहसील ऋषिकेश के अंतर्गत ग्राम सभा रायवाला में भू- माफिया ने ग्राम समाज की करीब चार बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया । उप जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम की देखरेख में अवैध कब्जा करने के लिए मौके पर बनाई गई चहारदिवारी को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। प्रशासन ने भू-माफियाओं को चेतावनी दी कि वह अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफिया में हड़कंप मचा है।
उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा ने बताया कि ग्राम रायवाला, तहसील ऋषिकेश की लगभग चार बीघा ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमणमुक्त किया, उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने से पूर्व भूमि पर सार्वजनिक नोटिस चस्पा किया गया, नियत समय में कोई प्रति उत्तर प्राप्त ना होने की दशा में गुरुवार को उपजिलाधिकारी द्वारा कानूनगो ऋषिकेश की अगवाई में टीम गठित कर जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा समस्त लेखपालो को अपने – अपने क्षेत्रों में ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिह्ननित करने के निर्देश दिए गए है |


