
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती पुलिस को स्मैक तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 31.9 ग्राम स्मैक समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
कौतवाला प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान न बताया कि नशे खिलाफ चल रहें अभियान में पुलिस टीम हर्बल गर्डन भद्रकाली में चैकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने एक कार को रोका। कार चालक पुलिस को टालने के लिए इधर-उधर की बात करने लगा। तलाशी लेने पर कार चालक के पास से 31.9 ग्राम स्मैक बरामद हुईं। बताया कि बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपये है। आरोपी अनीशनाथ निवासा सपेरा बस्ती भानयावाला,डोईवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भद्रकाली प्रदीपरावत, सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण शामिल रहे।