
ऋषिकेश (नवीन नेगी):
ऋषिकेश। ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ भाग-3 की क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं नवनिर्वाचित कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान की जीत के उपलक्ष्य में रविवार को सामुदायिक केंद्र, टिहरी विस्थापित कॉलोनी में भट्टू की दाल-भात (पहाड़ी रसाण) कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डोईवाला गौरव चौधरी एवं ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेदंवाल रहे। इस अवसर पर असेना, खदरी, श्यामपुर, गुमानीवाला और रायवाला क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य को सम्मानित किया गया।
ब्लाक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि क्षेत्रीय विकास हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। पहाड़ी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए ऐसे आयोजन सराहनीय हैं।
समाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान कहा कि भट्टू की दाल-भात जैसे पारंपरिक व्यंजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, इनसे हमारी संस्कृति जीवंत बनी रहती है।
पहाड़ों में ऐसे कार्यक्रम होते पर शहरों क्षेत्रों में जारी रखने का प्रयास रहेगा।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख के.एस.राणा,पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण,राकेश मियाँ, महावीर उपाध्याय,प्रधान खदरी संगीता थपलियाल,विनीता रतूड़ी,विनोद भट्ट,रामस्वरूप भट्ट, कैलाश बिजौला,रामस्वरूप राणाकोटी,विजय राणा,गोकुल रमोला,पूर्व प्रधान सरोप पुडीर,सतीश रावत रुकमा ब्यास, संदीप कुडियाल,अनूप रावत,लक्ष्मण राणा,नवीन नेगी,शांति थपलियाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।