
ऋषिकेश: इस वर्ष श्राद्ध पक्ष का प्रारंभ चंद्र ग्रहण और समापन सूर्य ग्रहण के साथ हो रहा है। यमकेश्वर प्रखंड में स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर चंद्र ग्रहण के दिन यानी रविवार को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद रहेगा। तीर्थ नगरी और आसपास क्षेत्र के मंदिर भी चंद्र ग्रहण के रोज बंद रखे जाएंगे।
श्री नीलकन्ठ महादेव मंदिर के प्रबन्धक सचिव महंत सुभाष पुरी जी महाराज ने बताया कि 7 सितम्बर रविवारको चन्द्र ग्रहण के कारण श्री नीलकन्ठ महादेव मंदिर के कपाट दोपहर 12 बजे से 08 सितम्बर को प्रात : 4 बजे तक बंद रहेंगे। 5 बजे से मंदिर दर्शनों हेतु खोल दिया जायेगा।