



✍🏻 हादसे में मरने वाले सभी चारों युवक ऋषिकेश के निवासी
✍🏻 सड़क पर अचानक सांड के आ जाने के कारण हुआ हादसा
ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऋषिकेश हरिद्वार मुख्य मार्ग पर आईडीपीएल सिटी गेट के सामने मंगलवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया। इस हादसे में कार सवार चार स्थानीय युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की जांच में इस बात का पता चला है कि अचानक सड़क पर एक सांड आ गया,जिससे बचाने के चक्कर में यह कार नियंत्रित हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात आईडीपीएल सिटी गेट के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे हरिद्वार की दिशा से ऋषिकेश आ रही एक एक्सयूवी कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई हैं। मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (31 वर्ष) पुत्र दिनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड निकट हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश, हरिओम पाण्डे (22 वर्ष) पुत्र अरविंद कुमार पाण्डे निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश, करण प्रसाद (23 वर्ष) पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी लकड़घाट ब्लॉक सी विस्थापित कोतवाली ऋषिकेश, सत्यम कुमार (20 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह निवासी गुज्जर बस्ती गली नंबर 6 गुमानी वाला श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश के रूप में हुई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार उक्त घटना के कारण की विस्तृत जांच करने पर पाया कि अचानक एक सांड के सड़क पर आने व गाय को टक्कर से बचाने के कारण कार अनियंत्रिक होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
