




ब्यूरो ऋषिकेश:
गंगानगर के गणेश विहार स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के स्टेडियम से सटी अवैध रूप से निर्मित 23 दुकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसील प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के टीम ने 23 दुकानों पर बुलडोजर चलाने के कार्रवाई शुरू कर दी।
एमडीडीए के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ने बताया कि भवन स्वामी द्वारा संबंधित निर्माण का नक्शा पास नहीं कराया गया था। पूर्व में इनको सभी कार्रवाई पूर्ण करने के लिए समय दिया गया था। समय अवधि समाप्त हो जाने के बाद शनिवार के रोज यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के स्टेडियम से सटी गंगा विहार स्थित 23 दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई है। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में ऋषिकेश, रानी पोखरी और आसपास क्षेत्र का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

