



– यूकेडी के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को दिया मांग पत्र
ब्यूरो, ऋषिकेश।
हर घर नल योजना के तहत पेयजल निगम की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को खोदा गया था। लाइन डालने के तीन साल बाद भी सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में मेयर शंभू पासवान को मांग पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
नगर निगम क्षेत्र से यूकेडी के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह और विधानसभा क्षेत्र के संयोजक मोहन सिंह असवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरुवार को मेयर शंभू पासवान से मिले। उन्हें अवगत कराया की तीन वर्ष पूर्व पेयजल निगम की ओर से बापू ग्राम, शिवाजी नगर, 20 बीघा, सुमन विहार आदि क्षेत्र में पेयजल लाइन डाली गई थी। इसके बाद सड़क का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है। आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है। स्थानीय नागरिक कई बार अपनी मांग प्रशासन के समक्ष उठा चुके हैं, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर इस मामले में जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की खोदाई करने से पहले रोड कटिंग का सभी पैसा नगर निगम को जमा कर दिया गया था। अब यह कार्य नगर निगम की ओर से कराया जाना है।
मेयर शंभू पासवान ने आश्वासन दिया कि इनमें से अधिसंख्य सड़कों का टेंडर हो चुका है, अतिशीघ्र इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर रामेश्वरी चौहान, गंगा लिंगवॉल, युद्धवीर सिंह चौहान, शकुंतला नेगी, वीरेंद्र भारद्वाज, सरोजिनी थपलियाल, लक्ष्मण रमोला, सुखदेव गुसाई, संगीता उनियाल, वीरेंद्र दत्त नौटियाल, अनीता कोठियाल, मंजू कलूड़ा, बीपी भट्ट, सलामी, ज्ञान सिंह रावत, गंभीर सिंह रावत, विनोद चमोली आदि मौजूद रहे।


