



– कर्मचारियों और पार्षदों के शिकायत पत्र को बनाया आधार
ऋषिकेश: नगर निगम में मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के बीच उपजा विवाद एक कदम और आगे बढ़ गया है। नगर आयुक्त के मामले में मेयर ने आगामी शुक्रवार को बोर्ड की बैठक बुलाई है। बैठक के एजेंडा में पहला विषय चार धाम यात्रा को लेकर है और दूसरा विषय नगर आयुक्त को लेकर उपजे विवाद को लेकर है। बैठक का यह एजेंडा स्वयं मेयर के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। उधर नगर आयुक्त एक सप्ताह की छुट्टी पर चले गए हैं। बोर्ड की बैठक में उनकी अनुपस्थिति में उनके विषय पर चर्चा होगी।

मेयर शंभू पासवान की ओर से जारी एजेंडा में प्रस्ताव संख्या एक के तहत बताया गया कि आगामी चार धाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, रैन बसेरे के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श होगा। प्रस्ताव संख्या 2 के अंतर्गत 29 अप्रैल को दिए गए पार्षदों एवं नगर निगम कर्मचारियों के 27 अप्रैल को दिए गए शिकायत पत्र जिसमें नगर आयुक्त के शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की बात कही गई है, इस पर चर्चा होगी।
उधर इस विवाद के बीच नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी एक अप्रैल से आगामी सोमवार तक अवकाश पर चले गए हैं, उनकी अनुपस्थिति में बोर्ड की यह बैठक होगी।


