



– संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने जुलाई प्रथम सप्ताह में चुनाव कराने की मांग की
ब्यूरो,ऋषिकेश
उत्तराखंड में मई माह में प्रस्तावित पंचायत चुनाव करने से परिवहन व्यवसाईयों को चार धाम यात्रा प्रभावित होने का अंदेशा है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने प्रदेश सरकार से यात्रा को देखते हुए पंचायत चुनाव जुलाई माह में करने की मांग की है।
ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा के अच्छे परिणाम आने की संभावना है। प्रदेश सरकार प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करने की योजना बना रही है। आठ में से 10 में के बीच चुनाव हो सकते हैं। जिसमें पोलिंग पार्टियों, मत पेटियों को लाने और ले जाने के लिए हमारी कंपनियों की बसों का अधिग्रहण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस माह चार धाम यात्रा चरम पर होती है। 30 अप्रैल से यात्रा शुरू हो जाएगी। चार धाम यात्रा पर ही यहां के परिवहन व्यवसाईयों की आर्थिक की निर्भर करती है। मई- जून में चार धाम यात्रा चरम पर होती है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने सरकार से पंचायत चुनाव जुलाई माह प्रथम सप्ताह में करने की मांग की। इस मौके पर टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, जीएमसीसी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, यातायात परिवहन कंपनी के पूर्व अध्यक्ष मनोज ध्यानी, जीएमओ के अध्यक्ष भास्करानंद रोटेशन समिति के प्रभारी नवीन तिवारी आदि मौजूद रहे।


