



देहरादून: निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के देहरादून में सिटी सेंटर का शुभारंभ निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह महाराज और संत ज्योत सिंह महाराज ने किया।
ब्रह्मलीन संत निका सिंह जी ‘वीरकत’ के आशीर्वाद और पूज्य महंत बाबा राम सिंह जी के सान्निध्य में, निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के सिटी सेंटर, देहरादून का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। वक्ताओं ने कहा कि यह विस्तार संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों के साथ उनके समग्र विकास के लिए समर्पित है।
गुरुद्वारा श्री हरगोविंद साहिब जी, कश्मीरी कॉलोनी, निरंजनपुरी, देहरादून में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा समिति की ओर से अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह और सचिव सरदार सुखचैन सिंह, निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट की ओर से महाप्रबंधक अजय शर्मा और प्रशासक डा. ओंकार सिंह रूप से उपस्थित रहे।


