



– उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का ‘मेरा वोट मेरा-मेरा अधिकार अभियान’
ब्यूरो,ऋषिकेश
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने ‘मेरा वोट मेरा-मेरा अधिकार अभियान’
के तहत मतदाता संरक्षण समिति – गठित की है। जिसमें प्रदेश सह संयोजक अभिनव थापर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
इसी अभियान के तहत जिला प्रभारी के रूप में ऋषिकेश पहुंचे अभिनव थापर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया।
जिला प्रभारी अभिनव थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह विस्तृत ट्रेनिंग कार्यक्रम ‘मेरा वोट- मेरा अधिकार’ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की है। 14 अप्रैल 2025 को इस अभियान के प्रथम चरण पर प्रदेश समिति विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेगी। अभी समित पूरे प्रदेश के 102 निकायों में आरटीआई के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह जानकारी जुटा रही है कि क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए, या बढ़ाएं गए।
उन्होंने कहा इस असंवैधानिक कार्य से लोकतंत्र की हत्या हुई है। भविष्य में इस कृत्य में जो कोई भी संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। यद्यपि राज्य निर्वाचन ने जांच के आदेश दिए है, फिर भी हमारा यह अभियान जारी रहेगा।
अभिनव थापर ने कहा ऋषिकेश नगर निगम में 18 हजार वोटों को गलत तरीके काटा गया , एक मनसा देवी वार्ड – 37 से ही 1700 से अधिक वोट काटा गया। ऋषिकेश नगर निगम का नतीजा वोटों के कटने से प्रभावित हुआ।
उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने उत्तराखंड में जिलेवार, नगर निगम वार विस्तृत कार्यक्रम बना लिया है, और प्रदेश भर में वंचित वोटरों से आरटीआई लगा कर चुनाव आयोग से नाम काटने के कारण जाने जाएंगे। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला,महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि आज जो कुछ नगर निगम में देखने को मिल रहा है, वह ऋषिकेश और नगर की जनता के विकास के लिए अच्छे संकेत नहीं है। हमने नगर आयुक्त का वो कार्यकाल भी देखा है जब वो यहां उपजिलाधिकारी के पद पर आसीन थे। वह बहुत सुलझे हुए और नियमों के बहुत सख्त व्यक्ति है। इस झगड़े की भी मुख्य वजह यही है ऋषिकेश स्थित भाजपा की छोटी सरकार को नियमों की सख्ती और कमीशनखोरी पर लगी ये लगाम पसंद नहीं आ रही।
बैठक में विजयपाल सिंह रावत,भगवान सिंह पवार, गजेंद्र विक्रम शाही, दीपक प्रताप जाटव, मदन मोहन शर्मा, भगवती प्रसाद सेमवाल, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल,नीरज शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, सूरज भट्ट राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मनोज गोसाई, मनीष जाटव, रामकुमार भतालिए, अमित सरीन, आदित्य झा, विक्रम जीत वशिष्ठ, सुमित चौहान, प्रदीप जैन,भूपेंद्र राणा, जगजीत सिंह जग्गी, अमित शाह, गौरव यादव, गोल्डी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


