



ऋषिकेश:
ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में सुंदरकांड, अखंड रामायण पाठ सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
शनिवार को जयराम आश्रम अन्न क्षेत्र ऋषिकेश में हनुमान जन्मोत्सव पर ऋषिकुमारों ने अखंड रामायण पाठ किया। सामूहिक रूप से बजरंग बली की पूजा-अर्चना की गई। श्री जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि हनुमान शक्तिशाली, अपराजेय व संकटमोचन है। लेकिन, उन्होंने कभी अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया। प्रभु हनुमान के चरित्र की सबसे बड़ी विशेषता उनका शक्तिमान होना ही नहीं, बल्कि उनका ज्ञान के साथ ही गुणों का भी सागर होना है। प्रसिद्ध भजन गायक विजेंद्र वर्मा और उनकी टीम में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा के साथ भजनों के माध्यम से मारुति नंदन की महिमा का गुणगान किया।
इस अवसर पर नगर निगम की पूर्व महापौर अनीता ममगाईं,पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर एनपी माहेश्वरी डा. एमसी त्रिवेदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, सूरज गुलाटी, राज्यपाल खरोला, बचन पोखरियाल, जगमोहन सकलानी, जयेंद्र रमोला, गंगाराम आडवाणी, पंडित मायाराम शास्त्री, प्रदीप शर्मा,अशोक शर्मा, अशोक रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
—————–
देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की
हनुमान जयंती पर श्री राम मंदिर आइडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया जिसमे पुनीत बजाज,अजय श्रीधर,वायुराज सिंह,पवन गुप्ता,नरेश गर्ग, सीता राम,हरि प्रसाद रतूड़ी जी आदि उपस्थित रहे।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मायाकुंड स्थित श्री मनोकामना सिद्ध श्री हनुमानपीठ मंदिर में श्री रामचरितमानस पाठ के समापन कार्यक्रम हुए। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देकर हनुमान आरती में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर डा. स्वामी रामेश्वर दास महाराज, सुदामा सिंघल, नवीन अग्रवाल ड़ा राजेंद्र गर्ग, रामकृपाल गौतम आदि मौजूद रहे।


