



– प्रदर्शनकारियों ने लगाया मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी का आरोप
ऋषिकेश: नेपाली फार्म में जन सुविधाओं की अनदेखी कर लाखों रूपयों से बन रहे पार्क के विरोध में आम जन के साथ कांग्रेस व मूल निवास भू-क़ानून समिति ने संयुक्त रूप से सांकेतिक धरना दिया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व मूल निवास भू-कानून समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि जहां एक ओर ऋषिकेश वासी जाम की समस्या से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर नेपाली फार्म तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिये फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होकर बसों का इंतज़ार करते हैं वहां पर ना तो बैठने की व्यवस्था है ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही शौचालय की व्यवस्था है परन्तु सरकार को ये सब नहीं दिखता सरकार सिर्फ जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को बर्बाद करना चाहती है। इसीलिये इस जगह पर लाखों रूपयों से पार्क का निर्माण करना चाहती है। जिसमें लाखों रूपयों की दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति लाखों रूपयों की लागत से फव्वारा लगाया जायेगा। परन्तु मूल भूत जरूरतों को दरकिनार कर इस तरह के कार्य करवाकर लाखों रूपयो को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें पूर्ण रूप से क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की संलिप्तता है। जिसके कारण ऋषिकेश का विकास कई वर्षों से रूका पड़ा है। इसलिये हम इस योजना का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि इस पैसों से जनहित के कार्य किये जायें।
प्रदेश संयोजक लुसुन टोडरिया व पूर्व सैनिक शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि इस तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोग रुकते हैं और जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी होती है। परन्तु यहां पर कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं है। रात में पुरूष यात्री या तो सड़क के किनारे जंगल में मूत्र करने व फ्लाइ ओवर की दीवारों में मूत्र करते हैं। इस जगह पर जानवर का भी खतरा बना रहता है। अगर इस जगह पर पार्क बनायेंगे मूर्ति लगायेंगे तो लोग कहां बैठेंगे। सरकार को यहां पर शौचालय का निर्माण करना चाहिये ताकि महिला यात्रियों के साथ साथ वरिष्ठ जनों को भी उसकी सुविधा मिले। हम एमडीडीए के इस कार्य का विरोध करते हैं।
संजय सिल्सवाल व हिमांशु रावत ने कहा कि हम इस हो रहे गलत कार्यों का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और इस कार्य में जितने भी लोग संलिप्त हैं उनकी जाँच होनी चाहिए साथ ही एमडीडीए के द्वारा हो रहे टेंडर प्रक्रिया की भी जांच होनी चाहिए।
धरने में कुसुम जोशी, रमेश रांगढ, बॉबी रांगढ, गौतम राणा, रोहित नेगी, महेश चौहान, निर्मल रांगढ, विजयपाल सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।


