



– ऋषिकेश और मुनिकीरेती थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची
ब्यूरो,ऋषिकेश
चार धाम यात्रा बस अड्डे के समीप चंद्रभागा नदी के मुद्दे में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया मृतक की पहचान जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर में तैनात अमीन के रूप में की गई है। मामला दो थाना क्षेत्र के मध्य जुड़ा होने के कारण ऋषिकेश और मुनिकीरेती थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर उपजे हालात को देखते हुए अमीन की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि यात्रा बस अड्डा के समीप जनपद देहरादून और टिहरी गढ़वाल को विभाजित करने वाली चंद्रभागा नदी के मध्य में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। सूचना पाकर ऋषिकेश से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार और यात्रा अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल मौके पर पहुंचे। उधर मुनिकीरेती थाना से भी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नरेंद्र नगर तहसील में तैनात अमीन कमलेश्वर प्रसाद भट्ट 51 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 ढालवाला, मुनिकीरेती के रूप में हुई है।
पुलिस की जांच में पता चला कि कमलेश्वर प्रसाद भट्ट बीती रात अपने घर नहीं लौटा था। मौके पर उपजे हालात को देखते हुए अमीन कमलेश्वर प्रसाद की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सिर पर काफी चोट आई है, समीप ही खून भी बिखरा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया है।


