



– आईडीपीएल के समीप श्मशान घाट पर हुआ हादसा, एक बच्ची को लोगों ने बचाया
ब्यूरो ऋषिकेश
आईडीपीएल के समीप शमशान घाट गंगा में नहाने गई तीन बच्चियां अचानक डूबने लगी। स्थानीय लोगों ने एक बच्ची को बचा लिया, जबकि दो बच्चियां पानी में डूब गई। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की बताई गई है। तीनों ही बच्चियों गंगा में नहाने के लिए गई थी। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए हैं। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मृतक दोनों बच्चियों नेपाली मूल की है। इनके बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नेहा (13 वर्ष) पुत्री लोक बहादुर, अंजलि (14 वर्ष) पुत्री दीपक निवासी शिव चौक, गली नंबर 6, आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई है। जिस बच्ची को बचाया गया है उसकी पहचान अंजलि (10 वर्ष) पुत्री भगत बहादुर के रूप में हुई है।


