



ब्यूरो,ऋषिकेश
चार धाम यात्रा और वीकेंड को देखते हुए यात्रा क्षेत्र के पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। पुलिस का यह ट्रैफिक प्लान विक्रम ऑटो यूनियन के पदाधिकारी को रास नहीं आ रहा है। उत्तराखंड विक्रम मालिक चालक संगठन के आह्वान पर तिपहिया यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक तपोवन करने में बुलाई गई। जिसमें पुलिस प्रशासन पर असवैधानिक रूप से चालकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
विक्रम टेंपो महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि विगत कई वर्षों से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों को रास्ते में पुलिस प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है। तिपहिया वाहन से जुड़े मालिक एवं चालकों के रोजगार पर इसका असर पड़ रहा है। तपोवन यूनियन के अध्यक्ष ट्रिल के भंडारी और मुनीकृति यूनियन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है तिपहिया वाहनों का संचालन इस तरह से रोका जाना उचित नहीं है।
देवभूमि ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा ने कहा पुलिस प्रशासन की वर्तमान व्यवस्था से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में अरुण कुमार, मोहनलाल, द्वारिका प्रसाद, इंद्रजीत सिंह, गोविंद पयाल, अनिल कंडवाल आदि मौजूद रहे।


