



ब्यूरो, ऋषिकेश:
ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में घूमने आए 14 लोगों के ग्रुप में शामिल एक युवक गंगा में डूब गया। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे आया। वह भी डूबते डूबते बचा। एसडीआरएफ की टीम ने दुबे व्यक्ति का शव बरामद कर लिया।
सिंगटाली पुल के पास थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत नदी किनारे हरियाणा गुड़गाव से आया एक 14 लोगों का एक ग्रुप जो नहाने के लिए नदी किनारे चले गए। ग्रुप का एक व्यक्ति नहाने के दौरान तेज बहाव में आकर डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए अन्य युवक भी कूद गया, जो किसी तरह व्यक्ति को बचाने के दौरान किसी बड़े पत्थर पर आ गया। इस घटना पर एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र विंद्र सजवाण ने बताया, बयासी से टीम ने तुरंत पत्थर के ऊपर फंसे युवक अंकित कुमार 30 वर्ष निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को सकुशल रेस्क्यू किया। गया। डूबे व्यक्ति गुड्डू यादव 26 वर्ष निवासी संभल उत्तर प्रदेश की सर्चिंग के लिए डीप डाइविंग टीम ढाल वाला को बताया गया। डीप डाइविंग टीम द्वारा तुरंत डीप डाइवर किशोर कुमार द्वारा 20 से 25 फीट गहराई में जाकर डूबे युवक का शव बरामद किया। डूबे युवक के शव को राजस्व पुलिस को सुपर्द किया गया।।


