



ऋषिकेश (नवीन नेगी)— ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के अंतर्गत लक्कड़ घाट बाईपास रोड पर देर रात लगभग 1 बजे एक अज्ञात डंपर ने भारी मात्रा में मलबा गिरा दिया।
मलबा गिरने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। बताया जा रहा है कि यह डंपर जल निगम से संबंधित था,हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

मलबा गिरने के कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है,जिससे दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है,कुछ वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं। स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा को देखते हुए अपनी दुकानें बंद कर दी हैं।
हालात बिगड़ने के बावजूद संबंधित विभाग अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने एसडीएम व पुलिस चौकी श्यामपुर पर ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों और व्यापारियों ने जल्द से जल्द मलबा हटाकर सड़क को साफ़ करने की मांग की है।
समाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान ने कहा शहरी क्षेत्रों का मलबा ग्रामीण क्षेत्रों में डाला जा रहा इनपर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए,सड़क पर मलबा गिरने पूरा क्षेत्र परेशान है।
व्यापारी मनसा शर्मा ने बताया सुबह दुकान पर आया तो देखा कि सड़क पर मलबा ही मलबा पड़,दुकान पर जाने वाले रास्ता मलबा लबालब हुआ था,दुकान ना खुलने से रोज़गार पूरी तरह प्रभावित रहा।
मौक़े पर इस अवस्था पर नाराजगी जताने वालों में समाजसेवी विनोद चौहान,कमल नेगी,सूरज पाल,गंगा शर्मा,मनसा,पदम सिंह,ज्योति राणा,नवीन नेगी,मनजीत राठौर,मदन लाल,शूरवीर रावत, विनोद राणा,बलवन्त,ग़ुलाब कुमाई,नयन सिंह आदि मौजूद रहे।


