
रक्तदान कर कई लोगों को नया जीवन दे चुके हैं पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट
ऋषिकेश, हरीश तिवारी:
ऋषिकेश में इंदिरा नगर निवासी पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने रक्त वीर की भूमिका में नए आयाम स्थापित किये हैं। राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने 150 यूनिट रक्तदान कर एक नई मिसाल कायम करने का काम किया है। उनका दावा है कि भविष्य में भी वह लगातार रक्तदान करके अपने इस रिकॉर्ड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेंगे।
बता दे कि राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के द्वारा लगातार रक्तदान किया जाने की वजह से ही उनको रक्त वीर की उपाधि लोग दे चुके हैं। अपनी इस उपाधि के अनुरूप राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने में लगे हैं। बृहस्पतिवार को ऋषिकेश एम्स में राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने 150 वीं बार रक्तदान कर नया रिकॉर्ड बनाया है। राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के मुताबिक अब तक वह 60 बार नॉर्मल रक्तदान कर चुके हैं। जबकि तीन बार डब्लूपीसी और 87 बार एसडीपी रक्तदान कर चुके हैं। उनके मुताबिक डब्लूपीसी और एसडीपी का उत्तराखंड में यह सबसे ज्यादा रक्त दान करने का टारगेट है।
राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया कि इतना रक्तदान करने के बाद भी उनके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं है। समय-समय पर रक्तदान करने की तस्वीरे भी वह सोशल मीडिया पर लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रसारित करते रहते हैं। इसका मकसद लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक करना रहता है।