
सरस्वती विद्या मंदिर और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर किया आयोजन
ऋषिकेश: आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर एवं उपहार भेंट कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. आर. डी. शर्मा (रामनगर बोर्ड उत्तराखंड के पूर्व सचिव एवं उपनिदेशक, एस.सी.आर.टी) ने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन, संस्कार और परिश्रम की भावना का विकास ही सच्चे गुरु-दक्षिणा है।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. शशि कुमार कंडवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के निर्माता हैं। उनके मार्गदर्शन से ही समाज और राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर होता है।
प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि प्रेरणा का अवसर है। शिक्षक ज्ञान के साथ जीवन मूल्य और आदर्श भी प्रदान करते हैं, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारते हुए राष्ट्र को नई दिशा देते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. गिरीश चंद्र मिश्रा (पूर्व प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग) एवं विद्याभारती के पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे(निदेशक राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी),समर बहादुर चौहान, गिरीश चंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का परिचय गृह परीक्षा प्रभारी श्री राम गोपाल रतूड़ी ने दिया तथा संचालन छात्रा राजनंदिनी ने किया। मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल,मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, लक्ष्मी चौहान,रजनी गर्ग एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
——————-
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्रमजीवी यूनियन ने किया शिक्षकों को सम्मानित
ऋषिकेश। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं।
बृहस्पतिवार को पूर्णानंद घाट पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र चमोली, राजेश शर्मा, यूनियन के अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री अमित कंडियाल व गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने किया। शिक्षकों के सम्मान में विशेष गंगा आरती की गई।
यूनियन के अध्यक्ष राजीव खत्री ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। शिक्षक न केवल ज्ञान का संचार करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, आलोचनात्मक चिंतन और अच्छे आदर्शों का विकास कर उन्हें ज़िम्मेदार नागरिक बनाते हैं, जिससे समाज और राष्ट्र का भविष्य सुधरता है।
शिक्षक व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में भूमिका निभाते हैं और समुदाय के निर्माण में योगदान करते हैं। सम्मारोह में शिक्षक रंजन अंथवाल, नरेंद्र खुराना, विनोद भट्ट, शिक्षिका हेमा चमोली व अंजलि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अरविंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आलोक पंवार, राव राशिद, दिनेश सुरियाल, सूरजमणि सिल्सवाल, डाॅ. ज्योति शर्मा, आचार्य सोनिया राज, पूनम रावत, अंजना उनियाल, गायत्री देवी, वंदना नेगी, पुष्पा शर्मा आदि मौजूद रहे।