




– ऋषिकेश से नरेंद्र नगर का मुख्य और बायपास मार्ग अवरुद्ध
– ऋषिकेश के मनसा देवी समेत कई इलाकों में हुआ जल भराव
– हरिद्वार- देहरादून मार्ग लाल तप्पड़ के समीप क्षतिग्रस्त, ट्रैफिक किया नेपाली फार्म और भानियावाला से डाइवर्ट
ऋषिकेश, उत्तराखंड :
ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में पिछले दिनों से निरंतर हो रही वर्षा से कई इलाकों में जल भराव हो गया। ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी उफान पर आ गई। पानी इतना ज्यादा था कि पल के ऊपर से हाईवे से पानी बहने लगा। नदी में कई वाहन फंस गए। एसडीआरएफ ने नदी में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हरिद्वार- देहरादून मार्ग लाल तप्पड़ के समीप क्षतिग्रस्त हो गया। यहां बाढ़ के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। जिस कारण ट्रैफिक को नेपाली फार्म और भानियावाला से डाइवर्ट किया गया है।
एसडीआरएफ मुख्यालय के अनुसार मंगलवार की सुबह टीम को कंट्रोल रूम ऋषिकेश से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रभागा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है और कुछ लोग नदी में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि तीन व्यक्ति खुशपाल सिंह निवासी चिन्यालीसौड़, मनोज रावत निवासी चंबा,बॉबी पंवार निवासी ढालवाला नदी में फंसे हुए हैं। जिन्हें टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया।
उधर मनसा देवी क्षेत्र में भी जंगल क्षेत्र से आने वाले नाले उफान पर आ गए। यहां सड़कों और गालियां जल मग्नहो गई। कई घरों में पानी घुस गया। उधर ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह मलबा आ गया, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। रानी पोखरी नरेंद्र नगर बायपास मार्ग पर भी नाले उफान पर आ गए, यहां भी रास्ता बंद हो गया।


