




– लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर शुरू हुआ अभियान
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय,डोईवाला में हुई बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चलाए “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को लेकर जिले के सभी वरिष्ठ नेता,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर अभियान का आगाज किया।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि देश में बहुत बड़ा वोटों का घोटाला कर पिछले 11 साल से देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री संविधान की हत्या कर रहे हैं। यह हस्ताक्षर अभियान न केवल कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि हर उस नागरिक के लिए अवसर है जो लोकतंत्र और मतदान के अधिकार की पवित्रता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहता है।
वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत कांग्रेस का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप है । गुरुवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र की कई सीटों पर कॉल सेंटरों के जरिए वोटरों के नाम काटे गए और सीईसी ऐसे अपराधियों को बचा रहे हैं । उन्होंने इसे वोट चोरी फैक्ट्री करार दिया, जहां सॉफ्टवेयर के माध्यम से व्यवस्थित रूप से वोट हटाए जा रहे हैं ।
देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि इसे लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी की इस मुहिम को ब्लॉक स्तर तक चलाया जाएगा। आमजन के इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस ने अब महीने भर का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। 15 सितंबर से शुरू यह अभियान 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस अभियान में सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा की यह अभियान आने वाले दिनों में गांव-गांव और कस्बों में चलाकर जनता को जोड़ने का काम करेगा।इस अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आगामी चुनावों से पहले व्यापक पैमाने पर मतदाता सूचियों (Voter Lists) में गड़बड़ी की जा रही है और लाखों मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं।
1. मतदाता सूची में हेरफेर – कांग्रेस का कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे मतदाताओं के नाम काटे गए हैं जो परंपरागत रूप से कांग्रेस का समर्थन करते हैं।
2. चुनाव आयोग की निष्क्रियता – कई बार लिखित शिकायतों और साक्ष्यों के बावजूद चुनाव आयोग ने ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे संदेह पैदा होता है कि आयोग सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहा है।
3. जन अधिकारों का उल्लंघन – यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि आम नागरिकों के मतदान के अधिकार (Right to Vote) पर हमला है, जो लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करता है।
4. भाजपा को लाभ पहुँचाने का आरोप – कांग्रेस का दावा है कि चुनाव आयोग की लापरवाही से सीधे-सीधे भाजपा को राजनीतिक लाभ हो रहा है।
5. विश्वसनीयता पर सवाल – राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछा कि यदि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था है तो उसने अब तक इस मुद्दे पर पारदर्शी जाँच क्यों नहीं करवाई।
आज लोकतंत्र पर सबसे बड़ा खतरा यह है कि वोट चोरी हो रहा है और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। जब मतदाता ही वोट नहीं डाल पाएंगे तो चुनाव की वैधता खत्म हो जाएगी। हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि तुरंत कार्रवाई करे, अन्यथा जनता का भरोसा खोना तय है।”
उनियाल ने कहा कि मतदाता सूचियों की स्वतंत्र और पारदर्शी जाँच कराई जाए। जिन नागरिकों के नाम काटे गए हैं,उन्हें तत्काल सूची में पुनः शामिल किया जाए।चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता और विश्वसनीयता साबित करनी होगी । कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि मतदाताओं के अधिकार सुरक्षित नहीं किए गए, तो “वोट चोर, गद्दी छोड़” आंदोलन को देशव्यापी जनआंदोलन में बदला जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर,डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र पाल,कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष अश्विनी बहुगुणा,कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल,कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी,देवराज सावन,साजिद अली,पंचायत प्रकोष्ठ जिलाद्यक्ष रंजीत सिंह,डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य,आरिफ अली,सेवादल जिलाध्यक्ष रेणु चुनारा,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन,जिला महासचिव राहुल सैनी,शार्दूल नेगी,मुकेश प्रसाद,स्वतंत्र बिष्ट,संदीप थापा, युवराज पुन,थापा,रायपुर ज्येष्ठ प्रमुख संजय सिंधवाल,ग्राम प्रधान करन रावत,अब्दुल हमीद,दिनेश चुनारा,संजीव भट्ट,आनंद सिंह,नवीन रावत,अजित सिंह,यशपाल सिंह सजवाण,देवेंद्र सिंह,राम किशोर बहुगुणा,मनिंदर सिंह,विमल गोला,विभोर गैरोला,शुभम काम्बोज,सुभाष सेमवाल आदि मौजूद रहे।

