



एनडीएस के भानु पयाल ने जीती बसंतोत्सव साइकिल रेस
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास की ओर निरंतर अग्रसर निर्मल दीप विद्यालय (एनडीएस) ने शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भी अपनी छाप छोड़ी है।
श्री भरत मंदिर एवं लायंस क्लब ऋषिकेश ‘ डिवाइन’ द्वारा ऋषिकेश बसंतोत्सव, 2026 के अंतर्गत 17 किलोमीटर की स्वर्गीय रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल रेस का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें एनडीएस के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।
एनडीएस के होनहार विद्यार्थी भानु पयाल ने इस साइकिल रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन किया। सार्थक पुंडीर ने तीसरा तथा सिद्धार्थ पंत ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा हमारे विद्यालय की रग्बी टीम अंडर- 15 बालक एवं बालिका वर्ग ने जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप, जो उत्तराखंड रग्बी संगठन द्वारा आयोजित थी, में प्रतिभाग़ किया । यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर, 2025 को रुड़की में आयोजित की गई थी जिसमें हमारे विद्यालय की बालिकाओं की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एन.डी.एस. की पांच बालिकाएं तथा दो बालक राष्ट्रीय कैंप ,रोशनाबाद, हरिद्वार के लिए चयनित हुए।
विद्यालय की छात्रा निधि कलूड़ा को राष्ट्रीय स्तर की टीम कटक, उड़ीसा में खेलने हेतु चयनित किया गया। समस्त निर्मल दीप परिवार के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है।
विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा रामसिंह जी महाराज एवं व्यवस्थापक संत जोधसिंह जी महाराज, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी सहित समस्त निर्मलदीप परिवार ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभ आशीर्वाद दिया।
