




– रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रही चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक प्रतीतनगर, रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रही चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य चार दृश्य प्रदर्शित किए गए। श्री रामलीला महोत्सव नारद मोह लीला से शुरू हुई।
श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता श्री विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार की लीला में भगवान शिव ने माता पार्वती को राम कथा श्रवण कराने के प्रसंग का मंचन हुआ । देव ऋषि नारद की तपस्या से स्वर्ग लोक में इंद्र का सिंहासन कांपने लगा । इससे भयभीत होकर इंद्र ने कामदेव को अप्सराओं के साथ नारद मुनि की तपस्या को भंग करने के लिए भेजा, लेकिन अनेक प्रयासों के बावजूद नारद जी की तपस्या भंग नहीं होती। कामदेव पर विजय प्राप्त कर लेने से नारद के मन में अभिमान जग जाता है और भगवान विष्णु अपने परम भक्त के अहंकार को दूर करने के लिए लीला रचते हैं। विश्व मोहिनी की सुंदरता पर मोहित होकर नारद अपने आराध्य भगवान विष्णु से सुंदर रूप मांगते हैं। लेकिन विष्णु उन्हें बंदर का स्वरूप दे देते हैं। इससे नारद मुनि को स्वयंवर सभा में मजाक का पात्र बनना पड़ता है और भगवान विष्णु उस कन्या का वरण कर लेते हैं इससे क्रोधित होकर नारद भावावेश में आकर भगवान विष्णु को शाप दे देते हैं कि जिस तरह वह नारी वियोग की पीड़ा से गुजर रहे हैं, उसी तरह विष्णु जी को भी नारी वियोग का कष्ट झेलना पड़ेगा और यही बंदर उनकी सहायता करेंगे। बाद में नारद को अपने कथन पर पछतावा होता है।
लीला का शुभारम्भ रिबन काटकर ग्राम प्रधान प्रतीत नगर राजेश जुगलान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतीत नगर राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी द्वारा किया गया। अतिथियों को लोक कल्याण समिति द्वारा मोती की माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी,मुख्य निर्देशक महेन्द्र राणा,
प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरु) , महिला कल्याण सचिव अंजू बडोला, सह सचिव देवकी सुबेदी, सदस्य राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, नवीन चमोली, राम सिंह, देवकी सूबेदी, आशीष सेमवाल, राजेश जुगलान, गणेश रावत, उत्तराखंड टाइम्स की पत्रकार रेखा भंडारी, गोपाल सेमवाल, करन सिंह,अरुण डबराल, भगत सिंह,सन्नी, योगेन्द्र, सिकन्दर, सुनील तिवाड़ी, लीला शर्मा, रिखिराम शर्मा, रेखा तिवाड़ी, रेखा थपलियाल, रूचि सती, फाल्गुनी देवी उपस्थित रहे।
रामलीला के पात्र
शिव के पात्र- जगदीश सेमवाल, पार्वती- लवली, श्री हरि विष्णु- मुकेश तिवाड़ी, लक्ष्मी- नितीश सेमवाल, नारद- नित्यानन्द भट्टराई, इन्द्र- गंगाधर गौड़, शीलनिधि-सुभाष गैरोला, शांतुनू-महेन्द्र सिंह कूट्टी, ज्ञानवती – सूरज चमोली, श्रवण कुमार- विजय शर्मा, दशरथ- राम सिंह, योगमाया- सृष्टि, पृथ्वी- आराध्य तिवाड़ी, कामदेव- ऋषभ, मनोज कंडवाल, तीरथ सिंह आदि ने सुन्दर अभिनय प्रस्तुत किया।

