




– एसडीआरएफ और पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निर्माणाधित बजरंग सेतु के ऊपर टहल रहा एक युवक अचानक गंगा नदी में जा गिरा। गुरुवार रात की इस घटना की जानकारी रात में ही एसडीआरएफ को दे दी गई थी। टीम मौके परपहुंची, शुक्रवार की सुबह भी युवक की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया गया। गंगा में युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि16 अक्टूबर को रात्रि करीब 10:10 बजे थाने पर सूचना प्राप्त हुई की लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक व्यक्ति गंगा जी में गिर गया है। सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा। मालूम हुआ तीन लड़के हेमंत सोनी पुत्र स्वर्गीय आनंद सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी कटवारिया सराय हौज खास दिल्ली, अमित सोनी पुत्र विनोद सोनी,अक्षत सेठ सन ऑफ़ अरविंद सेठ निवासी दिल्ली बजरंग सेतु के ऊपर घूम रहे थे।
निर्माणाधीन पुल में घूमने के दौरान अचानक हेमंत सोनी पुल से नीचे गिर गया।जिसकी सर्चिंग एस डी आर एफ टीम द्वारा की जा रही है।

