




ऋषिकेश, उत्तराखंड:
गंगाभोगपुर (बीन नदी) – बिदासनी आल वेदर मोटर मार्ग संघर्ष समिति की बैठक सामुदायिक मिलन केन्द्र में हुयी। बैठक में विभिन्न लोगों ने अपने विचार रखे। गंगाभोग पुर बीन नदी- बिदासनी आल वेदर मोटर मार्ग के लिए जल्दी निर्माण के लिए संगठित होने का संकल्प लिया, मोटर मार्ग के जल्दी बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में संजीव चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर, जिला पंचायत सदस्य उमरोली बचन बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस विनोद डबराल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य फौजी सुदेश भट्ट, ग्राम प्रधान सीमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य हिमानी, बिजल्वाण, ध्रुव असवाल, एसपी जोशी आदि ने अपने विचार रखे। वहीं पार्क अधिकारी वार्डन चित्रा नेगी ने सबके सम्मुख विभागीय कार्यवाही को रखा। मंच संचालन सत्यपाल रावत अध्यक्ष द्वारा किया गया, महासचिव राजपाल धमान्दा ने अभी तक समिति द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण बैठक में रखा।
बैठक में यमकेश्वर क्षेत्र के सैकडों लोगों ने हिस्सा लिया एवम् यदि समुचित कार्यवाही न हुयी तो उसपर पुनः और ज्यादा क्षेत्र वासियों के द्वारा आन्दोलन किया जाएगा।

