




– राष्ट्रभक्ति और उत्साह से सराबोर रही रन फॉर यूनिटी रैली
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को ऋषिकेश देशभक्ति और एकता के जोश से भर उठा। इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी रैली ने पूरे नगर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश फैलाया।

रैली का शुभारंभ भारत मंदिर इंटर कॉलेज ग्राउंड से हुआ, जो तिलक रोड, नगर निगम कार्यालय और मुख्य बाजार मार्गों से होती हुई पुनः कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। रैली में छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के जयघोष गूंजते रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की रियासतों को जोड़कर जिस अखंड राष्ट्र की नींव रखी, वह आज भी हमें एकता की प्रेरणा देता है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर मजबूत और संगठित भारत का निर्माण करना चाहिए।”
नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी केवल दौड़ नहीं, बल्कि यह एक संदेश है कि भारत की असली शक्ति उसकी विविधता में निहित एकता है।”
उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि “सरदार पटेल की तरह हमें भी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। जब हर नागरिक एकजुट होगा, तभी राष्ट्र सशक्त होगा।”
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तडियाल ने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन हमें समर्पण, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की सीख देता है। आज की रैली उसी भावना को जीवंत कर रही है।”
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
रैली के समापन पर प्रतिभागियों ने एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली। देशभक्ति गीतों और नारों से नगर का वातावरण गूंज उठा।
रैली में जिला मीडिया प्रभारी मनीष छेत्री इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम संयोजक संपूर्ण रावत अरविंद नेगी संदीप गुप्ता बृजेश शर्मा चन्द्रभान पाल कविता शाह मनोज ध्यानी सुरेंद्र सुमन चमन पोखरियाल जयंत शर्मा देवदत्त शर्मा सतीश सिंह दिनेश सती विकास तेवतिया सुमन रावत सीमा रानी रुचि जैन दीपक धमीजा रवींद्र राणा नितिन सक्सेना निखिल बर्थवाल शिवम टुटेजा विवेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
