


– पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अजेंद्र के शरीर में मिले हैं दो घाव
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत खारास्त्रोत अंग्रेजी शराब के ठेके के पास 25 अक्टूबर को हुई अजेंन्द्र कंडारी की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर में दो घाव पाए गए हैं। अजेंद्र की मौत हृदय में चाकू की चोट के कारण हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के अनुसार अजेंद्र कंडारी हत्या मामले में कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मृतक को चाकू से गोदकर 32-38 चोटें पहुचाने की भ्रामक जानकारी सामने आई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक अजेंद्र कंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। एम्स ऋषिकेश में दो डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अजेंद्र की मुख्य रूप से हृदय में चाकू की चोट से उसकी मृत्यु हुई है और एक सतही घाव का निशान गर्दन के पास पाया गया है।
इस घटना के बाद कई संगठन और नागरिक शराब के ठेके के खिलाफ सड़क पर उतर आए। लोगों द्वारा खारा स्रोत शराब के ठेके का विरोध करते हुए बंद कर दिया गया था। पुलिस के अनुसार सम्बन्धित आबकारी विभाग की फोर्स द्वारा पुनः खुलवा दिया गया है। उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आदेश और दिशा निर्देशों के क्रम में मौके पर शांति व्यवस्था ड्यूटी के दृष्टिगत पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

