


– तीर्थ नगरी में परंपरागत रूप से मनाया गया लोक पर्व इगास बग्वाल
– खदरी में ईगास पर्व हर्षोल्लास से मनाया, लोक गायक गजेन्द्र राणा के गानों पर थिरके लोग
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
उत्तराखंड के लोक पर्व इगास बग्वाल कार्यक्रम खांड गांव विस्थापित समिति निकट परिवहन कार्यालय) की तरफ से रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत जी (पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान लोकसभा सांसद हरिद्वार ) एवंण अनिल बलूनी सांसद पौड़ी गढ़वाल एवं मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता) व कार्यक्रम अध्यक्ष अनीता ममगाईं उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सभी ने परंपरागत रूप से भेलो खेला। उत्तराखंड के लोक गीतों कि जब प्रस्तुति हुई तो दोनों सांसद और उपस्थित लोग जमकर थिरके।
—————–

खदरी में ईगास पर्व हर्षोल्लास से मनाया, लोक गायक गजेन्द्र राणा के गानों पर थिरके लोग
न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी चौपड़ा फार्म में उतराखड लोक पर्व ईगास बगवाल कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया। शनिवार को कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान के विशेष प्रयासों से कार्यक्रम किया गया है ।
कार्यक्रम का आयोजन पहाड़ टीम के सदस्यों द्वारा किया जा रहा।
कार्यकम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह,बीना चौहान, जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी,रोशन उपाध्याय रामसवरूप राणाकोटी मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बालिकाओं द्वारा हे नन्दा हे गौरा… कैलाशो असेना की महिलाएँ ने पौराणिक कथा माधो सिंह भण्डारी की प्रस्तुति देकर सब को भावुक किया ।बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मन्त्रमुग्ध किया।
ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा इगास वर्षों पूर्व से पर्वतीय जिलों में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन कुछ वर्षों से शहरी क्षेत्रों में मनाई जा रही।पौराणिक त्योहार हम सब को मनाने चाहिए।
कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने कहा क्षेत्र में दूसरी बार ईगास कार्यक्रम का आयोजन किया इगास में भैलो खेलने का रिवाज है। बिना भैलो खेले त्योहार अधूरा माना जाता है। टिहरी जिले के कई क्षेत्रों में तो इगास को भैला बग्वाल भी कहा जाता है।मंच का संचालन समाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान किया गया।
लोकगायक गजेन्द्र राणा ने नन्दा देवी के जागर से गीतों की प्रस्तुति दी उसके बाद पुषा छोरी, लीला घसयाली..बबली तेरू मोबाइल और शानदार गीतों की प्रस्तुतियाँ दी लोग गानों पर जमकर थिरकते नजर आए।लोकगायक अन्नू रावत,विनोद सती कंचन भंडारी व अन्य कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुती।
इस अवसर पर रामसवरूप राणाकोटी,,कैलाश बिजौला, मनीषा पडियार शूरवीर सजवाण, अनिल रावत ,नवीन नेगी,लक्ष्मण राणा,विजय राणा, पूर्व प्रधान सरोप पुडीर,लालमणि रतूड़ी,गजेन्द्र खरोला,गोपाल रावत,मुन्सी नेगी,जे आर भट्ट,रमेश सकलानी,मुकेश जखमोला,अनूप रावत,गौतम राणा,धीरेन्द्र नेगी,रामपाल असवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।


