


– नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ पंच प्यारों का स्वागत
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
श्री गुरु नानक देव के 556 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया। पंच प्यारों की अगुवाई में निकले नगर कीर्तन का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान गतका पार्टी ने हैरतंगेज करतब दिखाए। इस दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए पूरे वातावरण को गुरुवाणी की मधुर ध्वनियों से गुंजायमान करते रहे।
शनिवार को गुरुद्वारा श्री सिंह सभा की ओर से नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में नगर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण नजर आया। रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारे से ‘पंच प्यारों’ की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पुष्पों से सजी पालकी में विराजमान कर नगर कीर्तन शुरू हुआ। रेलवे रोड से घाट चौक, लक्ष्मणझूला रोड, तिलक रोड, त्रिवेणी घाट रोड आदि से नगर कीर्तन निकला। सिख परंपरा के साहसिक गतका के हैरतंगेज करतब ने सभी का दिल जीत लिया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान गोविंद सिंह, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व महापौर अनीता ममगार्ईं, पार्षद आशु डंग, परमजीत डंग,राजेश अरोड़ा,देवेंद्र सिंह, मंगा सिंह, प्रेम डंग, महासभा के अध्यक्ष केके लांबा, प्रतीक कालिया, अजीत सिंह गोल्डी, राकेश मियां, दीप शर्मा, नरेंद्र खुराना, हरिचरण सिंह, अजय कालरा, अविनाश भारद्वाज, प्रदीप कोहली, सुभाष कोहली, नवल कपूर, पंकज चावला, अमृतलाल कालरा, मदन मोहन शर्मा, रमेश अरोड़ा, योगेश बाबा, पंकज जग्गा, धर्मवीर कपूर, परमजीत, चंद्रमोहन, राजीव कालरा आदि मौजूद रहे।

