


– आधी रात को घर में सो रहे अनंत सिंह की भारी पुलिस फोर्स के साथ हुई गिरफ्तारी
पटना,बिहार;
बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थक माने जाने वाले दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने जदयू प्रत्याशी, बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
अनंत सिंह ने शनिवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में शचुनाव प्रचार किया था। बताया जाता है कि रात करीब पौने एक बजे पटना जिले के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भारी पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त अनंत सिंह सो रहे थे। समर्थकों के मुताबिक, पुलिस ने ही उनें जगाया और साथ चलने को कहा। गिरपतारी के बाद उन्हें पटना लाया गया। इस दौरान मोकामा, बाढ़, घोसवरी, हथीदह और भदौर थाने की पुलिस के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बल के बड़ी संख्या में जवान वहां मौजूद थे। घटना के समय अनंत सिंह की मीजूदगी के साक्ष्य मिले हैं। उसी मामले में उनें गिरप्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या को लेकर सीआईडी की टीम गठित की गई है।
————-
मोकामा की राजनीति में आया भूचाल, एनडीए का रणनीतिक संतुलन बिगड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से पहले ही मोकामा की राजनीति में भूचाल आ गया है। यह सीट सूबे की सबसे चर्चित सीट बन गई है। जदयू प्रत्याशी और बाहुबली छवि वाले नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने न केवल एनडीए के रणनीतिक संतुलन को बिगाड़ दिया है, बल्कि पूरे पटना जिले की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो और एनडीए का चुनावी प्रचार अभियान अपने चरम पर है।
ऐसे में यह माना जा रहा है कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी एनडीए के लिए छवि संकट लेकर आई है। एनडीए लगातार राजद पर जंगलराज का आरोप लगाकर चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहा था।
भारत निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई
मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसुराज पार्टी के समर्थक व बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या मामले में चार अधिकारियों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।
भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के साथ मोकामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाढ़ अनुमंडल के तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर दिया है।
इनमें बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बाढ़-1 राकेश कुमार और एसडीपीओ बाढ़-2 अभिषेक सिंह शामिल हैं। अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश भी दिया गया है। पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट रविवार दोपहर 12 बजे तक देने का निर्देश दिया है तथा नए एसपी का नाम सूचित करने को कहा है। निर्वाचन आयोग ने तीनों अधिकारियों, एसडीओ चंदन कुमार और दोनों एसडीपीओ राकेश कुमार और अभिषेक सिंह के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
