


– शिवपुरी रेंज के अंतर्गत पानी की सूखी टंकी में गिर गया था गुलदार का शावक
ऋषिकेश, उत्तराखंड:,
नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती वर्तमान में वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज, मुनिकीरेती के अन्तर्गत वन विभाग को सूचना मिली कि शिवपुरी रेंज में एक स्थल पर एक गुलदार का शावक फंस गया है तथा मादा गुलदार इसी शावक के पास चहल कदमी कर रही है। सूचना पाकर शिवपुरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी क्विक रिस्पोंस टीम के साथ मौके पर रवाना हुए। टीम द्वारा देखा गया कि वास्तव में एक पानी के टैंक जो कि ऊपर से खुला था तथा टैंक में पानी नहीं था, उस टैंक में एक गुलदार का शावक गिर गया था। बहुत प्रयास करने के बाद भी वह ऊपर नहीं आ पा रहा था। वन विभाग की टीम द्वारा पहले कुछ समय तो केवल वॉच किया गया, किन्तु अंधेरा होने से ठीक पहले उस गुलदार के शावक को आधुनिक उपकरणों से टैंक से बाहर निकाल लिया गया।
रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि गुलदार का शावक स्वस्थ अवस्था में था। यह अभियान सफल हो जाने के बाद विभाग की टीम ने मादा गुलदार को सर्च किया। मादा गुलदार के मिलने के पश्चात् गुलदार के शावक को सुरक्षित रिलीज कर दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि मादा गुलदार अपने शावक को बहुत ही हिफाजत के साथ रखती है तथा यदि शावक किसी कारणवश खो जाए तो मादा गुलदार वन्यजीव संघर्ष को बढ़ावा दे सकती थी, ऐसी अवस्था में शावक का सही प्रकार से रेस्क्यू किया जाना अति आवश्यक था। उक्त क्षेत्र में मोनिटरिंग हेतु ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर दिगांथ नायक ने शिवपुरी रेंज की क्यूआरटी टीम की प्रशंसा की तथा कहा कि इस प्रकार के रेस्क्यू ऑपरेशन वन विभाग एवं ग्रामीणों के मध्य वन्यजीवों के प्रति लगाव को प्रदर्शित करते हैं। पर्यावरण संतुलन के लिए वन्यजीव एवं स्थानीय निवासियों के मध्य सामंजस्य होना अति आवश्यक है।
