




ऋषिकेश: नगर पंचायत जोंक में भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हिमानी राणा एवं चारों वार्डों के सभासद प्रत्याशियों ने जनता से समर्थन की अपील की।
वार्ड नंबर एक से रेणुका भंडारी, वार्ड नंबर दो से सुरुचि अवस्थी, वार्ड नंबर तीन से जितेंद्र धाकड़, और वार्ड नंबर चार से गजेंद्र नागर के पक्ष में भाजपा ने व्यापक जनसंपर्क किया।
इस अवसर पर विधायक रेनू बिष्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने स्वर्गाश्रम गद्दी में ट्रस्ट के साथ बैठक की और भागीरथी धाम में संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया और लक्ष्मण झूला लघु व्यापारियों से मुलाकात कर समस्या सुनी।
इसके बाद विधायक ने घर-घर जाकर जनता से संपर्क किया और वरिष्ठ भाजपाइयों से मुलाकात की।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता को दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नगर पंचायत में विजय दिलाने से ही क्षेत्र का विकास संभव होगा। भाजपा के अध्यक्ष और सभासद मिलकर क्षेत्र में समग्र विकास को प्राथमिकता देंगे।
विधायक रेनू बिष्ट ने जनता से आग्रह किया कि वे भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देकर नगर पंचायत जोक को विकास की दिशा में अग्रसर करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है।

