


ब्यूरो, ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में जुड़ने वाले संगठनों का कारवां बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में उन्हें समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।
शनिवार को आम आदमी पार्टी जिला परवादून देहरादून के अध्यक्ष अशोक सेमवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में समर्थन पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप नगर निगम ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी बनने का फैसला लेकर दिनेश चंद्र मास्टर जी ने जन भावनाओं का सम्मान किया है। जनता के प्रति उनकी इस भावनाओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड उन्हें अपना खुला समर्थन दे रही है। निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत ने आम आदमी पार्टी सहित तमाम उन संगठनों का आभार जताया है जो जनबल के बूते चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में सामने आए हैं।
