




– ट्रिपल इंजन सरकार के बावजूद यमकेश्वर में नहीं सुधरी सड़कों की हालत
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख, विधायक और सांसद तीनों सत्तारूढ दल का होने के बावजूद यहां की सड़कों में सुधार नहीं हुआ है। हालत यह है कि दूरस्थ क्षेत्र से चिकित्सालय तक पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस के भीतर गर्भवती महिलाओं के प्रसव हो रहे हैं। ऐसा ही मामला बीते दिनों यहां नजर में आया, जब सड़क खराब होने के कारण एंबुलेंस के भीतर ही एक महिला का प्रसव हो गया। गनीमत है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित है।
विकासखंड के पिलखेड़ी गांव की महिला मालती देवी ने अस्पताल जाते वक्त स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। शनिवार की शाम को एक महिला को अचानक प्रसव दर्द होने लगा। परिजनों ने 108 को फोन किया तो 108 ने खराब सड़क की स्थिति बताते हुए एक घंटे का समय मरीज तक पहुंचने में बताया। ऐसे में परिजन एवं आशा कार्यकर्ती उर्मिला देवी एक टैक्सी वाहन से ऋषिकेश अस्पताल की ओर निकले।
इस दौरान गांव से 10 किमी आगे 108 एंबुलेस भी पहुंच चुकी थी। महिला की टैक्सी वाहन से एंबुलेंस शिफ्ट किया गया। 108 में सवार होने के कुछ देर बाद ही लगभग 8 बजे 22 वर्षीय महिला ने मोहनचट्टी के समीप स्वस्थ बच्चे को 108 वाहन में ही जन्म दिया।

