



ब्यूरो,ऋषिकेश:
हरिद्वार रोड सर्वहारा नगर स्थित बाइक शोरूम में पार्किंग को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में शोरूम मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने क्षेत्रीय पार्षद वीरपाल समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पार्षद की ओर से भी शोरूम मालिक व अन्य लोग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पार्षद के पक्ष में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे और एक पक्षी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध प्रकट किया।
सर्वहारा नगर स्थित बुलेट शोरूम में बीते रविवार को पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों का शोरूम मालिक के साथ विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, शोरूम मालिक ने धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि दूसरे पक्ष से स्थानीय पार्षद वीरपाल सिंह की ओर से भी शोरूम मालिक सरदार रणजीत सिंह और अन्य लोग के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बता दें कि तीन दिन पूर्व पार्षद वीरपाल ने अपने दो साथियों के साथ गुरुद्वारे में पहुंचकर दरबार साहब के समक्ष माफी मांगी थी और पुलिस को सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार बताया था।
कुछ दिन की खामोशी के बाद एक बार फिर से यह मामला आगे बढ़ गया है। शुक्रवार को नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपक प्रताप जाटव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध प्रकट किया। उपस्थित नेताओं ने कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी। उपस्थित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर संबंधित पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान गुलाबचंद गुप्ता, विशाल गुप्ता, विकास गुप्ता, सोनू, गुप्ता, दिलशाद, रेशमा, संतो, अरविंद कुमार, अरुण, चंद्र लाल, गीता, कृष्णा, विजय, गुड्डी, अनीता, रीता, पुष्पा, सोनाक्षी, अनुपम गुप्ता, सलोनी, चांदनी, सुनील, नीतू, दीपक कुमार, देवेंद्र कुमार आदि शामिल रहे


