



ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास टीम
ने करीब एक किलोग्राम चरस और नकदी बरामद की है।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चेकिंग के दौरान ढालवाला क्षेत्र से तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा, तलाशी लेने पर उनके पास से चरस बरामद हुई।
पुलिस ने नशा तस्करों की पहचान सुनील राणा पुत्र विजन सिंह राणा निवासी ग्राम सालू थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी, अमरेश पुत्र पूरणलाल निवासी ग्राम सौरा थाना मनेरी, जिला उत्तरकाशी तथा आदित्य उर्फ सागर पुत्र राजेश निवासी ग्राम शिवा थाना सैक्टर 29 पानीपत जिला पानीपत हरियाणा के रूप में कराई है। बताया कि इनके पास से क्रमश: 510 ग्राम,132 ग्राम, 304 ग्राम कुल 946 ग्राम चरस और 41हजार रूपये नकद मिले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर लिया है। तस्करों को न्यायालय पेश किया जाएगा।


