



– 48 घंटे बाद भी नहीं खुला होटल कमी केसर सिंह की मौत का रहस्य
– नेपाली फार्म चौक से 200 मीटर ऊपर डोईवाला की तरफ छत-विक्षत हालत में मिला था केसर सिंह का शव
ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद देहरादून के कोतवाली रायवाला क्षेत्र में स्थित होटल वुड के एक कर्मचारी का शव दो दिन पूर्व हरिद्वार-भानिया वाला हाईवे के किनारे बरामद किया गया था। मृतक की मोटरसाइकिल मौके से गायब थी। 48 घंटे बाद भी होटल कर्मी की मौत का रहस्य नहीं खुल पाया है। नागरिकों ने कोतवाल से मिलकर मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक रायवाला स्थित वुड्स होटल के कर्मचारी केसर सिंह राणा (50 वर्ष) पुत्र स्व.रामेश्वर सिंह राणा निवासी ग्राम नवाबवाला रोज की तरह रायवाला स्थित वुड्स रेस्टोरेंट में नौकरी करने जाते थे। वह रात को ठीक 11:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर के लिए निकलते थे। 8 जून की रात लगभग एक बजे केसर सिंह होटल से निकला और कुछ ही देर बाद नेपाली फार्म के पास अकेला अपनी मोटरसाइकिल पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर दिखा। बाद में केशर सिंह नेपाली फार्म से मात्र 200 मीटर की दूरी पर उल्टी तरफ सड़क के किनारे मृत मिला। उसके सिर के चिथड़े उड़े थे और जो मोटरसाइकिल थी उसका अभी तक कहीं पता नहीं चला। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सुबह तड़के तीन बजे पुलिस की टीम घर पहुंची, उन्होंने घर पर बताया कि नेपाली फार्म के पास केसर सिंह का एक्सीडेंट हुआ है और उन्हें 108 की माध्यम से एम्स भेज दिया गया। परिजन एम्स पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किया जा चुका था। परिजनों के समझ में यह नहीं आ रहा कि आखिर 200 मीटर की दूरी पर ऐसा क्या हुआ कि केसर सिंह को देहरादून से नेपाली फार्म की तरफ आने वाली रोड पर किस गाड़ी के द्वारा इतना बुरी तरह कुचला गया कि एक भी शरीर का अंग ठीक नहीं था। जिस मोटरसाइकिल में वह थे आखिर वह कहां गई उसे कौन ले गया।
इसी बात की नाराजगी को लेकर मंगलवार की सुबह परिजनों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला, जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, देहरादून कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित उनियाल, उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, मोहन सिंह असवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रायवाला कोतवाली पहुंचे और कोतवाल बीएल भारती से मुलाकात कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। कहा की अगर 24 घंटे के अंदर उक्त मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो परीजन थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
कोतवाल बीएल भारती द्वारा परिजनों को आस्वस्त किया गया कि जांच के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई है जो जगह-जगह रेकी कर सभी चौराहे पर लगे कैमरे की जांच कर रही है और जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा।


