



– जोशीमठ क्षेत्र में पातालगंगा में सोमवार को हुआ हादसा
जोशीमठ (उत्तराखंड):
जोशीमठ के पाताल गंगा क्षेत्र में पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर वहां से गुजर रही एक कार के ऊपर जा गिरा। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए।

एसडीआरएफ मुख्यालय के अनुसार जोशीमठ क्षेत्र के पाताल गंगा में एक यात्री वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई।
घटनास्थल पर एसडीआरएफ और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पाया गया कि हरियाणा प्रदेश की एक बलेनो कार पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई थी जिसमें कुल तीन लोग सवार थे।

संयुक्त रेस्क्यू के दौरान एक पुरुष और एक बच्चे को घायल अवस्था में बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जबकि एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक महिला की पहचान शिल्पा (36 वर्ष) के रूप में की गई है। शव जिला पुलिस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। घायलों में अंकित (पुत्र बजरंग लाल, निवासी फतेहाबाद, हरियाणा),ख्वाहिश (10 वर्ष) शामिल है।


