



– बस दुर्घटना के घायलों का हाल जानने आए थे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ट्रामा सेंटर के भीतर जाने से पीआरओ को रोका
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल चार यात्रियों को एवं ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को घायलों का हाल जानने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे। अजीब वाकया तब हुआ जब एम्स के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह मुख्यमंत्री को हेलीपैड से रिसीव करके ट्रामा सेंटर तक पहुंचे। सेंटर के भीतर मुख्यमंत्री और कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह प्रवेश कर गए थे। जैसे ही वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ट्रामा सेंटर के भीतर जाने लगे गेट पर तैनात ऋषिकेश कोतवाल प्रदीप राणा ने उन्हें जाने से रोक दिया। संदीप कुमार सिंह बार-बार यह बताते रहे कि वह जनसंपर्क अधिकारी है, मगर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। कोतवाल ने उनसे उनका परिचय पत्र मांग लिया। इस बीच संदीप कुमार सिंह ने अपना परिचय पत्र भी निकाल लिया। वहां मौजूद कई लोग पुलिस अधिकारी को यह बता रहे थे कि संबंधित व्यक्ति यहां के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी है। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी ने जब कोतवाल को समझाया कि इनको भीतर जाने दो यह यहां के जनसंपर्क अधिकारी हैं, उसके बाद ही उन्हें भीतर जाने दिया गया। यह वाकया एम्स के भीतर चर्चा का विषय बना है।


