




देहरादून, उत्तराखंड:
जनपद देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा निरंतर जारी है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया गया कि जनपद के कुछ क्षेत्रों में भारी से भी अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। कई क्षेत्रों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। मौसम विभाग द्वारा जनपद में हालात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर जनपद पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल में भी जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है।
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की ओर से सोमवार की रात जारी आदेश में बताया गया है कि 12 अगस्त सोमवार को जनपद के सभी कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
उधर जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत जिलाधिकारी एस स्वाति भदोरिया की ओर से जारी आदेश में मंगलवार को 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केदो में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम अलर्ट को देखते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल में भी जिलाधिकारी नीतिका खंडेलवाल की ओर से आदेश जारी कर मंगलवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केदो में अवकाश घोषित किया गया है।

