ब्यूरो,ऋषिकेश
जौली ग्रांट हास्पिटल के समीप चोर पुलिया मेडिकल स्टोर वाली रोड पर एक युवक का शव पुलिस ने पेड़ से लटकती हालत में बरामद किया है। यह युवक समीप ही एक पेइंग गेस्ट हाउस में काम करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
शुक्रवार की सुबह पुलिस चौकी जौली ग्रांट को सूचना मिली कि मेडिकल स्टोर रोड जौली ग्रांट स्थित एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ है। चौकी प्रभारी सुमित चौधरी मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपक (25 वर्ष) पुत्र रामपाल निवासी ग्राम हंसा खेड़ा, थाना नाखी, तहसील हसनगंज, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश के रूप में की है। पुलिस के अनुसार यह युवक जौली ग्रांट में ही स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस में काम करता था। मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।