ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश में गंगा का उफान फिर से डरने लगा है। पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगा की सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ गया। जिसके परिणाम स्वरुप ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है।
केंद्रीय जल आयोग की ओर से प्रशासन को सूचित किया जा चुका है। इसके बाद पुलिस की टीम त्रिवेणी घाट समेत आसपास गंगा के तटीय इलाकों में मौजूद लोगों को अलर्ट कर रही है। गुरुवार की सुबह 8:00 बजे ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर 20 मीटर ऊपर पहुंच चुका था। त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल समस्त टीम को लेकर सुबह 5:00 बजे ही त्रिवेणी घाट पहुंच गए,इसी दौरान जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ था, उधर जल पुलिस की टीम 24 घंटा यहां मौजूद है,जो हालात पर नजर रखे हैं। हालांकि ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में मौसम साफ है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्र में हुई वर्षा आगे भी गंगा के जलस्तर में असर डाल सकती है।
———-
त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर01-08-24
08:00 AM —339.70मीटर
चेतावनी —– 339.50 मीटर
खतरा ——- 340.50 मीटर
🚫चेतावनी स्तर पार⚠️⚠️⚠️⚠️