संवाददाता, ऋषिकेश:
कोटद्वार में को बीईएल रोड पर हो गई। मृतक श्रमिक काशीपुर के बताए जा रहे हैं। तीनों लोग मौके पर एक खराब ट्रक को क्रेन में लोड कर रहे थे। तभी तेज गति से आते हुए एक डंपर ने ट्रक पर टक्कर मार दी।
घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार देर रात बीईएल रोड पर फैक्ट्री गेट के समीप सीमेंट से लदा एक डंपर खराब हो गया। सीमेंट से लदे एक दूसरे ट्रक से खराब ट्रक को खींचने की कोशिश करने लगे। मौके पर दोनो ट्रकों के स्वामी काशीपुर निवासी सोहन सिंह व लखविंदर सिंह के साथ ही ट्रक चालक अशोक भी मौजुद था। जिस वक्त खराब ट्रक को खींचने की कोशिश की जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे बजरी से भरे एक डंपर ने खराब ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। जिससे खराब ट्रक के आगे खड़े अशोक, लखविंदर व सोहन की दोनो ट्रकों के बीच कुचलने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव टीम मौके पर पहुंचे। टक्कर मारने वाले डंपर को क़ब्ज़े में ले लिया गया है। डंपर चालक फरार फरार हो गया।
Related Stories
February 6, 2025