




– ऋषिकेश में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने किया शुभारंभ
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन धूमधाम से हुआ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और वरिष्ठ कांग्रेस जन ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर ऋषिकेश में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का आह्वान किया।
पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल, हरिद्वार मार्ग, ऋषिकेश में कांग्रेस ने अपना कार्यालय खोला। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की भलाई के लिए काम करती रही है, और हम आगामी नगर निगम चुनावों में एक सशक्त और समृद्ध ऋषिकेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि हमारा ऋषिकेश में विकास के मामले में बहुत पीछे चला गया है।विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन शर्मा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पार्टी के विजन और कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने कहा, मैं आज आपके बीच खड़ा होकर यह वादा करता हूं कि अगर मुझे नगर निगम का मेयर चुना जाता है, तो हम सभी मिलकर ऋषिकेश को हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। हमारी प्राथमिकता स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़कों का सुधार और नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता लाना होगी। उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस पार्टी की नीतियां हमेशा जनहित में रही हैं, और मैं कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर हर नागरिक की समस्याओं का समाधान करूंगा। यह चुनाव हमारे लिए केवल सत्ता की लड़ाई यह नहीं, बल्कि ऋषिकेश को एक बेहतर भविष्य देने की एक मुहिम है।
इस मौके पर विजय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, राजपाल खरोला, मोहित शर्मा, विनय सारस्वत, जयेंद्र रमोला, बलवीर सिंह नेगी, विजयपाल रावत, एडवोकेट राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

