




बीमारी के कारण देहरादून के इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती थे घनानंद
देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें। देहरादून के इंद्रेश हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर होने के कारण होने यहां वेंटिलेटर पर रखा गया था। हास्य कलाकार के रूप में घन्नाभाई ने कई मर्तबा उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य कलाकारों के साथ मंच साझा कर सभी को गुदगुदाने का काम किया था।।
उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ। उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई।
घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया।1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए। लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

